बुढाना (उमाकांत शर्मा) बुढाना मे तहसील प्रांगण मे गुरुवार को किसान यूनियन द्वारा धरना दिया गया।किसानो का कहना है कि सरकार गन्ने के पैसे पर ध्यान न दे कर खेत मे पत्ती भूकने पर ध्यान दे रही है। जब कि गन्ना मिल किसान का पैसा नही दे रही है। किसान भूखमरी के कगार पर है। धरने के दौरान अनुज बालियान, तहसील अध्यक्ष, सजीव पवार, ब्लाक अध्यक्ष, रणबीर, राजेंद्र, सजीव त्यागी, आदि उपस्थित रहे।
बुढाना तहसील में किसानों ने दिया धरना