जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत बुढाना पुलिस द्वारा 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस द्वारा 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, डोडा पाउडर व अवैध शस्त्र बरामद


एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस द्वारा 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को ग्राम मिण्डकाली बडोत रोड से गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*
*1.*  पुष्पेन्द्र उर्फ पूसी पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडोदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* सतेन्द्र उर्फ पप्पृ पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडोदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर।
*3.* रोहित पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम पलडी थाना दौघट जनपद बागपत।
*4.* सरिता पत्नी मलखान निवासी ग्राम पलडी थाना दौघट जनपद बागपत।
*5.* रविन्द्र उर्फ नैमान पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडोदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर। 


बरामदगी
*1.*  03 किलो 688 ग्राम गांजा
*2.* 02 किलो 640 ग्राम डोडा पाउडर
*3.*  01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर