दिल्ली चुनाव के बीच विश्व विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनकी बहन चंद्रांशु आज बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों बहनों को पटका पहनाकर बीजेपी में उनका स्वागत किया. दिल्ली मुख्यालय में पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने साइना को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ के देश के लिए काम करूंगी. साइना नेहवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगी. साइना नेहवाल के साथ उनकी बहन भी बीजेपी में शामिल हुईं.
बीजेपी में शामिल हुईं साइना नेहवाल