बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट, विशाल आदित्य सिंह के बाद माहिरा होंगी घर से बेघर?

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने में कुछ दिन बचे हैं. पिछले साल सितंबर के महीने में शुरू हुआ शो 12 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. विशाल आदित्य सिंह के बिग बॉस से बेघर हो जाने के बाद अब केवल 7 प्रतिभागी बच गये हैं. बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई, आसिम रियाज, शहनाज कौर गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, पार छाबरा और माहिरा शर्मा बचे हैं. ऐसे में बिग बॉस की टीम शो में रोमांच लाने का विचार बना रही है.


रियलिटी शो के एपिसोड को दिलचस्प बनाने के लिए टीम इस बात पर मंथन कर रही है कि क्या किसी का मिड वीक एविक्शन किया जा सकता है ? यानी हफ्ते के बीच किसी को घर से बेघर कर रियलिटी शो में ट्वीस्ट पैदा किया जा सकता है. ऐसी परिस्थिति पैदा होने पर फिर किस प्रतिभागी को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि माहिरा शर्मा का मिड वीक एविक्शन किया जा सकता है.